रांची में पुलिस के सामने 8 नक्‍सलियों ने टेके घुटने, 1 करोड़ इनामी मिसिर बेसरा व पतिराम के दस्‍ते से हैं जुड़े

आज आठ नक्‍सलियों ने आइजी रांची के कार्यालय में आकर आत्‍मसमर्पण किया है। ये सभी एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ सागर और पतिराम मांझी उर्फ अनल के दस्‍ते से जुड़े हुए हैं। इनमें से लगभग सभी के नाम एक से बढ़कर एक केस दर्ज हैं। रांची। एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ सागर और पतिराम मांझी उर्फ अनल दस्ता के आठ सदस्यों ने आइजी रांची के कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जयराम बोदरा उर्फ जूरिया बोदरा (माईलपी, सोनुवा, पश्चिमी सिंहभूम,…