न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने ली चीफ जस्टिस पद की शपथ, सीएम भी हुए शामिल

रांची(RANCHI): न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने झारखंड के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ले ली है. एक भव्य समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवायी. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहें. बता दें कि 19 दिसंबर 2022 को जस्टिस डॉ रवि रंजन की सेवानिवृत्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने संजय कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी. उड़ीसा से पूरी हुई प्रारम्भिक शिक्षा जस्टिस संजय मिश्रा मूलत: उड़ीसा के रहनेवाले हैं. इनके पिता का नाम मारकंडा मिश्रा और…