मुस्तफा अंसारी पुलिस सुरक्षा में उपस्थित हुवे न्यायालय में

Spread the love

उग्रवाद के खिलाफ आवाज बुलंद वाले मुस्तफा अंसारी पुलिस सुरक्षा में उपस्थित हुवे न्यायालय में बताते चले कि उग्रवाद के खिलाफ वर्ष 2011 से लेकर आजतक तत्पर है,इस मामले में अनगड़ा कांड स.47/11 में सात उग्रवादी के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद में निचले अदालत से रिहाई के बाद में अपील स.141/19 माननीय उच्च न्यायालय झारखंड में की गई सुनवाई के तत्पश्चात व्यवहार न्यायालय रांची को सुनवाई करने आदेश दी गई जो सीआर अपील 24/2021 मामला न्यायालय में लंबित है।
इसी प्रकार से पुलिस प्रशासन के द्वारा गवाह और प्राथमिकी दर्जकर्ता को सहयोग मिलते रहेगा तो उग्रवाद और अपराध नियंत्रण में रहेगा साथ ही उग्रवाद के प्रति लोगो का भय कमजोर होगा और पुलिस प्रशासन के साथ आम आवाम का संबंध बेहतर होगा।

Related posts

Leave a Comment