रांची विधानसभा क्षेत्र में बहेगा विकास की गंगा : महताब आलम रांची : बहु बाजार चौक से चुटिया तक रोड शो AIMIM उम्मीदवार महताब आलम दल-बल के साथ पदयात्रा की. रांची विधानसभा के AIMIM प्रत्याशी महताब आलम का ने चुटिया में जनसंपर्क कार्यक्रम सैकड़ों समर्थकों के साथ किया. AIMIM के पक्ष में वोट मांगा. पद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी महताब आलम का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. मौके पर महताब ने कहा कि राज्य में वर्तमान हेमंत सरकार समेत स्थानीय विधायक क्षेत्र के लोगों को ठगने का…
Year: 2024
पानी,बिजली एवं सड़क के बदहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा-इमरान
राजधानी रांची में युवा एकता मंच के अथक प्रयासों से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी के सांसद मद से हिंदपीढ़ी वार्ड नं 23 अंतर्गत ग्वाला टोली रोड एवं बड़ी मस्जिद लाइन मे डीप बोरिंग का शिलान्यास किया गया विदित हो की उक्त क्षेत्र में पानी की घोर क़िल्लत थी जो की आम जनता की मांग पूरी हुई है आपको बता दें की युवा एकता मंच विगत 10 वर्षों से हिंदपीढ़ी के क्षेत्र में पानी,बिजली और जर जर हालत में पड़ी सड़क की बदहाली को सुधारने के लिए अथक प्रयास करता…
पठान तंजीम सदस्यता अभियान चालू किया गया :सदर अयूब राजा खान
पठान तंजीम रांची के द्वारा जनाब तौकीर खान साहब के आवास पर पठान तंजीम सदस्यता अभियान किया गया जिसमे पटलखुदवा, इस्लाम नगर, मिल्लत कॉलोनी, आजाद बस्ती, कांटा टोली और अन्य क्षेत्र लोगों ने सदस्यता अभियान में शामिल हुवे लगभग सैकड़ो को सदस्यता अभियान में जोड़ा गया और सदस्यता अभियान प्रत्येक रविवार को रांची शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्र में किया जाएगा! सदस्यता अभियान में जिनका नाम इस क्षेत्र से छूट गया हैं आप सीधा तौकीर भाई और शकील भाई से संपर्क कर सकते हैं! कार्यक्रम में उपस्थित सदर अयूब राजा…
हज़रत रिसालदार बाबा के मजार पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने चादरपोशी की
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने राज्य की उन्नति व अमन चैन के लिए दुआ की। दोपहर बाद सुप्रीयो भट्टाचार्य हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पहुंचे। दरगाह कमेटी ने सुप्रीयो भट्टाचार्य का स्वागत पगड़ी व फूल माला पहनाकर किया। इस मौके पर रांची जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, मो रिजवान, बेलाल अहमद, जुल्फिकार अली, बबलू पंडित सहित कई गणमान्य लोग…
हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल को हैक कर लिया है।
नई दिल्ली हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल को हैक कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल पर क्रिप्टो करेंसी रिपल लिखा नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट का यू-ट्यूब चैनल हैक होते ही साइबर सुरक्षा में लगी टीम सक्रिय हो गई है। चैनल को हैकर्स से मुक्त करने के लिए टीम अपनी कार्रवाई कर रही है।
वन नेशन – वन इलेक्शन संविधान विरोधी है : शाहिद अयुबी
Team Naya Bharat Tv 24 रांची : वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देश में सियासी पारा हाई है.इसी क्रम में रांची में वन नेशन वन इलेक्शन पर AIMIM के शाहिद अयुबी ने कहा, ‘वन नेशन वन इलेक्शन का हम विरोध करते हैं. वन नेशन वन इलेक्शन जमहुरीयत पर हमला है यह संविधान विरोधी है. पीएम मोदी का प्लान है की नेशनल पार्टी रहें और रीजनल पार्टियां समाप्त हो जाएं. वन नेशन वन इलेक्शन करवाकर रीजनल पार्टियों को खत्म करने की कोशिश हो रही…
परचम कुशाई के हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स शुरू
रांची : हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय 217 वॉ सालाना उर्स शुरू हो गया। सुबह में परचम कुशाई हुई। इसके बाद कमेटी के सदर अयूब गद्दी के आवास से चादर निकाली गई। इससे पूर्व शहंशाह ब्रदर्स और कौशर जानी कव्वाल ने बाबा की शान में कव्वाली पेश की। सदर के आवास से चादर निकाल कर बिशप गर्ल्स स्कूल होते हुए रिसलदार बाबा हॉस्पिटल व छात्रावास होते हुए दरगाह पहुंचा। सदर की ओर से चादर पेश करने के बाद आम लोगों की ओर से चादरपोशी की गई। देर…
आज Google बंद कर सकता हैं लाखों यूजर्स का Gmail अकाउंट! तुरंत कर लें ये काम
कई सारे यूजर्स एक साथ कई जीमेल आईडी यूज करते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अकाउंट को यूं ही छोड़ दिए जाते हैं. अब गूगल की ओर से ऐसे जीमेल अकाउंट्स को बंद करने का फैसला कर लिया गया है. Gmail Accounts: आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले 99% प्रतिशत लोग गूगल Gmail ID का इस्तेमाल करते हैं. गूगल समय-समय पर Gmail के लिए नए-नए रूल्स एंड रेगुलेशन्स लाता रहता है. इसी बीच गूगल की तरफ से अब एक बड़ा कदम उठाया गया है. गूगल अब…
माननीय राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर आला पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक
Team Naya Bharat Tv 24 आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को आला पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई। समाहरणालय ब्लॉक बी स्थित कमरा संख्या 307 में एडीजी श्री संजय लाटकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आईजी श्री अखिलेश झा, डीआईजी रांची श्री अनुप बिरथरे, डीआईजी बोकारो रेंज श्री सुरेन्द्र कुमार झा, उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राजकुमार मेहता, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।…
कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं ने थामा जेएमएम का दामन
लोहरदगा – आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर लोहरदगा में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी गठबंधन दल कांग्रेस में सेंधमारी कर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को जेएमएम में शामिल कराया है। जेएमएम जिला कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस युवा मोर्चा और एनएसयूआई छात्र संघ के युवक युवतियों ने जेएमएम का दामन थामा है। जेएमएम जिला कमिटी के पधाधिकारीगण और जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने कांग्रेस के करीब 200 कार्यकर्ताओ का बुके और जेएमएम का पट्टी पहनाकर जेएमएम पार्टी के स्वागत किया है। चुनावी…