सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान-सिसोदिया भी नहीं बनेंगे सीएम, मैं और मनीष भी जाएंगे जनता के बीच

Spread the love

        .       Team Naya Bharat Tv 24

दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार आज पार्टी कार्यकर्ताओं संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, या नही सुनाती हैं मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.’

आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा,  जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं. तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. . मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी.’

Related posts

Leave a Comment