पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा जमशेदपुर में किया संबोधित,विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Spread the love

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपाल मैदान के मंच से सभा को संबोधित किया।

Team Naya Bharat Tv 24

जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 1:20 पर जमशेदपुर पहुंचे। वह सीधे गोपाल मैदान गए जहां मंच से सभा को संबोधित किया। मंच में नरेंद्र मोदी मोदी ने हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन किया। बाबूलाल मरांडी ने शॉल ओढ़ाकर मोदी को समान्नित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की आप लोगो से वादा किया था की बात आमने सामने होगी इस लिए मैंने तय किया की सड़क के रास्ते से ही जमशेदपुर जाऊंगा। लोगो को जैसे पता चला की मैं रास्ते से गुजरने वाला हूँ भारी बारिश के बाद भी लोगो ने पहुंच कर मेरा अभिवादन किया। उन्होने कहा की बारिश कितनी तेज भी हो मैं आप के दर्शन किये बिना वापिस नहीं जा सकता इस लिए मैं रास्ते से आप के दर्शन के लिए आया। जेमएमए पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि जेएमएम ने एक ही काम किया है झारखण्ड की लूट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुसपैठ पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी तेजी से कम हो रही है यहां के लोगों की जमीन घटती जा रही है घुसपैठिए पंचायत पर कब्जा करते जा रहे हैं बेटियों के साथ अत्याचार की वारदात बढ़ रही है यह आपके शहर हो या गांव इन घुसपैठ के कारण हर झारखंडी असुरक्षित महसूस कर रहा है। साथियों सच्चाई है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग बांग्लादेशी और घुसपैठिए के साथ यह घुसपैठिए कट्टरपंथी जेएमएम को भी अपने कब्जे में लेते जा रहा हैं उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पर कांग्रेस का भूत चढ़ चुका है ये दल मजहब के नाम पर वोट बैंक बनाना चाहते है। जेएमएम आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते है। चंपाई सोरेन क्या आदिवासी समाज से नही आते थे क्या सीता सोरेन को बेदखल किया गया। झारखंड का निर्माण बड़े सपनों के लिए हुआ था।जेएमएम ने सेना तक की जमीन बेच दी लोगों को अपनी जमीन बचाने के लिए दौड़ लगा रहे है।एनडीए सरकार बनेगी तो सभी मामलों की जांच कराई जाएगी।

Related posts

Leave a Comment