राजधानी रांची में युवा एकता मंच के अथक प्रयासों से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी के सांसद मद से हिंदपीढ़ी वार्ड नं 23 अंतर्गत ग्वाला टोली रोड एवं बड़ी मस्जिद लाइन मे डीप बोरिंग का शिलान्यास किया गया विदित हो की उक्त क्षेत्र में पानी की घोर क़िल्लत थी जो की आम जनता की मांग पूरी हुई है आपको बता दें की युवा एकता मंच विगत 10 वर्षों से हिंदपीढ़ी के क्षेत्र में पानी,बिजली और जर जर हालत में पड़ी सड़क की बदहाली को सुधारने के लिए अथक प्रयास करता…