पानी,बिजली एवं सड़क के बदहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा-इमरान

Spread the love

राजधानी रांची में युवा एकता मंच के अथक प्रयासों से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी के सांसद मद से हिंदपीढ़ी वार्ड नं 23 अंतर्गत ग्वाला टोली रोड एवं बड़ी मस्जिद लाइन मे डीप बोरिंग का शिलान्यास किया गया

विदित हो की उक्त क्षेत्र में पानी की घोर क़िल्लत थी जो की आम जनता की मांग पूरी हुई है आपको बता दें की

युवा एकता मंच विगत 10 वर्षों से हिंदपीढ़ी के क्षेत्र में पानी,बिजली और जर जर हालत में पड़ी सड़क की बदहाली को सुधारने के लिए अथक प्रयास करता आ रहा है

क्षेत्र में युवा एकता मंच ने सराहनीय कार्य किया इस अवसर युवा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष इमरान हसन ने राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी को आभार प्रकट किया

इस शिलान्यास समारोह में उपस्थित युवा एकता मंच के सरपरस्त अतिकुर रहमान.गद्दी पंचायत के सदर मेराज गद्दी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक अध्यक्ष फरीद खान. झामुमो नेता फिरोज अंसारी. मो. परवेज.गद्दी नौजवान कमेटी के तौकीर आलम.अफताब आलम. राजद नेता मंसूर आलम. बशीर गद्दी. फन्ना गद्दी.तंवीर गद्दी.जाबिर गद्दी. शाहिद गद्दी. मो. मिन्हाज आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment