रांची विधानसभा क्षेत्र में बहेगा विकास की गंगा : महताब आलम रांची : बहु बाजार चौक से चुटिया तक रोड शो AIMIM उम्मीदवार महताब आलम दल-बल के साथ पदयात्रा की. रांची विधानसभा के AIMIM प्रत्याशी महताब आलम का ने चुटिया में जनसंपर्क कार्यक्रम सैकड़ों समर्थकों के साथ किया. AIMIM के पक्ष में वोट मांगा. पद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी महताब आलम का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. मौके पर महताब ने कहा कि राज्य में वर्तमान हेमंत सरकार समेत स्थानीय विधायक क्षेत्र के लोगों को ठगने का…