AIMIM प्रत्याशी महताब आलम ने किया चुटिआ में जनसंपर्क, मतदाताओं से मांगा सेवा का एक मौका

Spread the love

रांची विधानसभा क्षेत्र में बहेगा विकास की गंगा : महताब आलम

रांची : बहु बाजार चौक से चुटिया तक रोड शो AIMIM उम्मीदवार महताब आलम दल-बल के साथ पदयात्रा की. रांची विधानसभा के AIMIM प्रत्याशी महताब आलम का ने चुटिया में जनसंपर्क कार्यक्रम सैकड़ों समर्थकों के साथ किया. AIMIM के पक्ष में वोट मांगा. पद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी महताब आलम का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. मौके पर महताब ने कहा कि राज्य में वर्तमान हेमंत सरकार समेत स्थानीय विधायक क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया. लगातार इनके परिवार ने सत्ता का सुख भोगा है लेकिन इस क्षेत्र के लोगों को खुशी देने के बजाय खून के आंसू रुलाने का काम किया हैं. पूरा लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि ने लोगों की लड़ाई को लड़ने को छोड़ कंपनी के साथ सांठ-गांठ करके सभी चीजों को बेचने का काम किया. लोग विस्थापन, पुनर्वास, बेरोजगारी का दंश झेल रहे है और यहां के जनप्रतिनिधि अपना संपत्ति जुटने में लगे है और युवा नौकरी के लिए लाठी खा रहे है, यहां के लोग पूरी तरह से त्राहिमाम हैं

Related posts

Leave a Comment