
पलामू. आए दिन साइबर अरेस्ट का मामला देखने सुनने को मिल रहा है. जिसे लेकर सरकार की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हालही में पलामू जिले के एक प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास अज्ञात कॉल से पैसे की मांग की जाती है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सबसे पहले पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी.
दरअसल, पलामू जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां फर्जी एसडीएम बन एक व्यक्ति नीलांबर पितांबर पुर प्रखंड के सीओ सुनील सिंह से फोन कर पैसे की डिमांड कीय इतना हीं नहीं मैसेज कर तीन लाख रुपए की मांग की. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि सुनील सिंह नीलांबर पितांबर पुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रभार में भी हैं.
क्या है घटनायह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है. जब सीओ सुनील सिंह अपने प्रखंड कार्यालय में मौजूद थे. सुनील सिंह ने लोकल18 को बताया कि उनके मोबाइल पर सुबह से 8 से 10 अज्ञात नंबर से कॉल आ रही थी. निजी काम में बिजी होने के कारण वो फोन नहीं उठा सके, जबकि कार्यालय जाने के दौरान उन्होंने उस नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगा. जब वो अपने कार्यालय पहुंचे तो लगभग 11 बजे उसी नंबर से फोन आया.
फोन करने वाले ने खुद को एसडीएम बताते हुए पैसे मांगे. इसके साथ मैसेज कर अकाउंट नबर भेजा और 3 लाख की डिमांड की, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे फोन आते ही भाषा से मैं समझ गया कि ये कोई अधिकारी नहीं है. कोई व्यक्ति है जो मुझसे साइबर ठग करने की कोशिश कर रहा है. मैंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सतर्क रहने की अपील
फिर जांच में पता चला कि ये कोई हुसैनाबाद का व्यक्ति है. जिसका ससुराल लेसलीगंज के ओरिया ग्राम में है, जो घर से झगड़ा कर 15 दिनों से फरार है. लोगों को ऐसे फ्रोड कॉल से सावधान रहना चाहिए. ऐसा कॉल आपको भी आ सकता है. इससे सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता है.मानसिक रोगी है व्यक्तिलेसलीगंज थाना प्रभारी राजू गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने पर जांच की गई तो पता चला कि वो एक मानसिक रोगी है, जो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर फरार है. फोन नंबर ट्रेस किया गया तो महाराष्ट्र का लोकेशन मिला.