जमशेदपुर के मानगो में पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने दौड़ा दौड़ा कर सीने में तीन गोलियां मारी

Spread the love

Jharkhand जमशेदपुर: मानगो में अज्ञात अपराधियों ने पूर्व कांग्रेस नेता के भाई की गोलीमारकर हत्या कर दी है. मृतक पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष का भाई थे. मामले ने पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. सिटी एसपी ने बताया की सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा रही है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

जमशेदपुर से मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती में रहने वाले संतोष सिंह नाम के शख्स की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए है. संतोष ट्रांसपोर्टर थे. मामले की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया.

घटना के संदर्भ में संतोष के परिजनों ने बताया कि वे अपने घर के पास खड़े थे, इस दौरान अपराधी वहां आए और उन पर गोली चलाने लगे. हमले को देखते हुए ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह वहां से भागने लगे और भाग कर एक घर में घुस गए. लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा किया और घर में घुस कर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए. संतोष सिंह के सीने में तीन गोली लगी है.

संतोष सिंह पश्चिमी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के भाई हैं. जितेंद्र सिंह पूर्वी सिंघभूम जिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भी थे, लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.

मामले मे सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

Related posts

Leave a Comment