
आज दिनांक 8 जून 2025 के दिन एआइएमआइएम पार्टी ने तीन पीड़ित मुस्लिम युवक से मिले


6 जून 2025 दिन शुक्रवार के दिन नामकूम थाना क्षेत्र के हाई टेशन मैदान में समय लगभग शाम 4: 00 बजें 3 मुस्लिम बच्चों पर कायराना हमला और मॉब लिंचिंग की घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ नगर अध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी महताब आलम और मै मो० राजीफ आलम साथ मे वरीय कार्य कर्ता काशिफ़ अहमद के साथ मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लीमीन राँची महानगर की टीम ने जाकर एदल हातु बस्ती मे मासूम भुक्तभोगी बच्चों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और घटना स्थल का दौरा किया और नामकुम थाना प्रभारी से मिलकर इस जघन्य अपराध करने और मॉब लिचिंग जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने वालों को अविलंब गिरफ्तार करने को मांग की गई ।