एक ही परिवार के सात लोगों की जान इन्हीं बचाया गया

Spread the love

झारखंड राज्य के राजधानी रांची में बहुचर्चित पर्यटक स्थल हुण्डरू फाॅल में झारखण्ड सरकार के जे.टी.डी.सी द्वारा पर्यटक मित्र जो अपने जान को जोखिम में डालकर घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा में मौजूद रहते साथ ही अप्रिय स्थिति में जान बचाते है और गोता खोर भी लगाते हैं, बता दें कि पिछले दिन एक ही परिवार के सात लोगों की जान इन्हीं द्वारा बचाया गया था।
झारखण्ड रत्न सम्मानित व सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा अंसारी शॉल बुके और नगद देकर सम्मानित किया और इनका हौसला बढ़ाया लालो देवी,कोशीला देवी,नागेश्वर बेदिया,हरिचरण बेदिया,रंजन बेदिया।
आगे मुस्तफा अंसारी कहा कि पर्यटक मित्रो के साथ कई तरह के जमीनी समस्या हैं जिससे ये सभी लोग जुझ रहे है और इन्हें कई महिनों का वेतन अभी तक रुका हुआ है और पहले इन्हें प्रत्येक वर्ष वर्दी दिया जाता था जो पिछले 3 साल से नहीं मिला है,भविष्य निधि योजना से इन्हें वंचित रखा गया है,फर्स्ट ऐड मेडिकल कीट का भी व्यवस्था नहीं हैं जो गंभीर समस्या है,इन बिन्दुओं पर सरकार को विधिसम्मत कार्यवाई करने की मांग करते इस मौके पर राजेंद्र शाही मुंडा,असगर बेदिया,अमानत अंसारी,सुनील महतो आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment