Team Naya Bharat Tv 24
रांची : वन नेशन-वन इलेक्शन को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देश में सियासी पारा हाई है.इसी क्रम में रांची में वन नेशन वन इलेक्शन पर AIMIM के शाहिद अयुबी ने कहा, ‘वन नेशन वन इलेक्शन का हम विरोध करते हैं. वन नेशन वन इलेक्शन जमहुरीयत पर हमला है यह संविधान विरोधी है. पीएम मोदी का प्लान है की नेशनल पार्टी रहें और रीजनल पार्टियां समाप्त हो जाएं. वन नेशन वन इलेक्शन करवाकर रीजनल पार्टियों को खत्म करने की कोशिश हो रही है।शाहिद अयुबी ने कहा, ‘बीजेपी देश में संघ परिवार का एजेंडा लागू करना चाहती है. अभी जो चुनाव सिस्टम है उससे आम जनता को फायदा होता है. .अय्यूबी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के संविधान को बदलने और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे महापुरुषों के विचारों को बदलने की मंशा से काम कर रही है. वह आरएसएस के एजेंडे पर आगे बढ़ रही है जो मनुवाद की सोच के साथ काम करती है. वन नेशन वन इलेक्शन के लागू होने से देश में लोकतंत्र कमजोर होगा और अधिनायकवाद बढ़ेगा. समाजवाद की जगह साम्राज्यवाद स्थापित होगा.हम इसका विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. मोदी और आरएसएस नहीं चाहती की देश में क्षेत्रीय मुद्दे रहें, वह नहीं चाहते प्रदेश का मुद्दा बने. पीएम मोदी का पूरा गेम प्लान यही है कि राष्ट्रीय पार्टी रहे और बाकि क्षेत्रीय पार्टी खत्म हो जाए.’