हज़रत रिसालदार बाबा के मजार पर सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने चादरपोशी की

Spread the love

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की।

Team Naya Bharat Tv 24

इस दौरान उन्होंने राज्य की उन्नति व अमन चैन के लिए दुआ की। दोपहर बाद सुप्रीयो भट्‌टाचार्य हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पहुंचे। दरगाह कमेटी ने सुप्रीयो भट्‌टाचार्य का स्वागत पगड़ी व फूल माला पहनाकर किया। इस मौके पर रांची जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, मो रिजवान, बेलाल अहमद, जुल्फिकार अली, बबलू पंडित सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment