पुंदाग में शहीद शेख भिखारी व टिकैत उमराव शहादत दिवस का आयोजन

Spread the love
अमर शहीद शेख भिखारी समारोह समिति पुंदाग रांची के द्वारा 08/01/2025 बुधवार को शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! मुख्य अतिथि के मजहर हुसैन
मुख्य अतिथि के मजहर हुसैन एवं विशिष्ट अतिथि कलाम आजाद एवं संजीव कुजूर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया!
शहीद शेख भिखारी तथा शहीद टिकैत उमराव को श्रद्धांजलि दी गई!
अमर शहीद शेख भिखारी समारोह समिति पुंदाग रांची के द्वारा 08/01/2025 बुधवार को शहादत दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया !

मुख्य अतिथि के मजहर हुसैन एवं विशिष्ट अतिथि कलाम आजाद एवं संजीव कुजूर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया! शहीद शेख भिखारी तथा शहीद टिकैत उमराव को श्रद्धांजलि दी गई! जिसके बाद रात्रि 09 बजे से कव्वाली का कार्यक्रम हुआ जिसमें मशहूर कव्वाल मजहर जानी बनारस एवं वफा परवीन बनारस श्रुताओ को मन मोह लिया! कार्यक्रम की अध्यक्षता सदारत इनामुल हक ने किया! समारोह स्थल में मेला और बच्चों के लिए झूला भी लगाया गया! जिनमें बच्चों ने खूब मस्ती किया समारोह को सफल बनाने में नेजाम मस्तान (बाबा) बिंदे मुंड, इनामुल हक, मजहर हुसैन,कुदूस अंसारी ,मोबिन अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, अफरोज अंसारी, इस्तियाक अंसारी, गुलज़ार अहमद, मुस्तफा अंसारी, वसीम भंडारी, खुर्शीद आलम, इमरान अंसारी,एजाज भाई, मुंतजिर अंसारी,इमरान अंसारी ,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

Related posts

Leave a Comment