योगी के नफरत पर मुसलमानों का मुहब्बत भरी जुनैद अनवर

Spread the love



जब कुम्भ मेला सुरू हुआ था तो योगी सहित कई ने मुसलमानों को लेकर तरह तरह के बयान दिए किसी ने  कुम्भ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात की तो किसी ने अपना मजहब छोड़ कर महादेव की आराधना करने पर कुम्भ में प्रवेश की बात करी लेकिन देश के मुसलमानो ने हमेशा की तरह संयम और शांति बना कर इन नफरती लोगों को सुन कर नजर अंदाज कर दिया दुर्भाग से कुम्भ मेले में भगदड़ मची जिससे  देश के सभी लोगों में अफसोस रहा भगदड़ के बाद वहाँ काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा लोग परेशान रहे खाना  पानी कंबल आदि का घोर कमी रहा ऐसे हालत में स्थानीय मुसलमानों ने खुल कर तीर्थ यात्रियों की सेवा की उन्हे खाना पानी मुहैया कराया अपने अपने घरों से कंबल लाकर दिया अपने अपने घरों का दरवाजा तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिया मस्जिदों मे लोगों को पनाह दिया बच्चे महिलाएं सौच के लिए परेशान थे उन्हे अपने घरों में सौच का प्रयोग करने की सहूलियत दी मैं सलाम करता हूँ उन मुस्लिम भाइयों को जो नफरती नेताओं के बातों को नजर अंदाज करते हुवे सेवा भावना दिखाया और यह साबित किया संसार मे हर धर्म मुस्किल समय में अपने भाई बहनों की सेवा का सिख देता है भारत जैसे महान देश मे हजार जहर घोलने वाले लोगों के बीच करोड़ों अपना पन और प्रेम दिखने वाले लोग जीवित है यही भारत मे विविधता में एकता का मिसाल है

Related posts

Leave a Comment