जब कुम्भ मेला सुरू हुआ था तो योगी सहित कई ने मुसलमानों को लेकर तरह तरह के बयान दिए किसी ने कुम्भ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात की तो किसी ने अपना मजहब छोड़ कर महादेव की आराधना करने पर कुम्भ में प्रवेश की बात करी लेकिन देश के मुसलमानो ने हमेशा की तरह संयम और शांति बना कर इन नफरती लोगों को सुन कर नजर अंदाज कर दिया दुर्भाग से कुम्भ मेले में भगदड़ मची जिससे देश के सभी लोगों में अफसोस रहा भगदड़ के…
Category: उत्तर प्रदेश
आज Google बंद कर सकता हैं लाखों यूजर्स का Gmail अकाउंट! तुरंत कर लें ये काम
कई सारे यूजर्स एक साथ कई जीमेल आईडी यूज करते हैं, लेकिन उनमें से ज्यादातर अकाउंट को यूं ही छोड़ दिए जाते हैं. अब गूगल की ओर से ऐसे जीमेल अकाउंट्स को बंद करने का फैसला कर लिया गया है. Gmail Accounts: आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले 99% प्रतिशत लोग गूगल Gmail ID का इस्तेमाल करते हैं. गूगल समय-समय पर Gmail के लिए नए-नए रूल्स एंड रेगुलेशन्स लाता रहता है. इसी बीच गूगल की तरफ से अब एक बड़ा कदम उठाया गया है. गूगल अब…